छत्तीसगढ़

ग्राम दनिया खुर्द के चेक डैम निर्माण कार्य में ग्रामीणों को मिल रहा रोजगार

विभाग के तकनीकी मार्गदर्शन में जल संरक्षण के कार्य से ग्रामीणों को होगा लाभ

जनपद सीईओ ने कार्य का निरीक्षण कर देखी गुणवत्ता, मौके पर काम करने वाले ग्रामीणों से की चर्चा

कवर्धा, 02 जून 23। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत दनिया खुर्द में जल संरक्षण कर जल संचय एवं भू-जल स्तर में वृद्धि करने के उद्देश्य से चेकडैम निर्माण कार्य कर्रा नाला में बलराम साहू के खेत के पास कराया जा रहा है। यह कार्य विगत सप्ताह से निरंतर जारी है, जिसमें ग्रामीणों को बड़ी मात्रा में रोजगार मिला रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत स.लोहारा ने बताया कि गत दिवस सूचना प्राप्त हुई थी इस निर्माण कार्य में तकनीकी प्रावधान से अलग निर्माण एजेंसी द्वारा मशीन का उपयोग कर कार्य कराया जा रहा है। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए ग्राम पंचायत दनिया खुर्द के चेकडैम निर्माण कार्य का मौका परीक्षण किया गया।
कार्यस्थल पर काम करने वाले ग्रामीणों ने चर्चा में बताया कि निर्माण कार्य विगत सप्ताह से चल रहा है जिसमें ग्रामीणों को लगातार रोजगार मिला रहा है। उन्होंने बताया कि कार्य का निरीक्षण तकनीकी सहायक एवं अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा स. लोहारा द्वारा लगातार किया जा रहा है साथ ही निर्माण कार्य विभाग के तकनीकी मार्गदर्शन में हो रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे कार्यस्थल का भ्रमण किया गया एवं ग्रामीणों से बात की गई। कार्य करने वाले परसादी, सहदेव, भागवत, नाथूराम, भुवन, केशव, प्रेमलाल, डोमन, द्रौपदी, झांसी, नीरा, रजनी, पार्वती, रुकमणी सहित पंजीकृत मजदूरों ने बताया कि कार्य ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। कार्य करने वाले ग्रामीणों का मजदूरी भुगतान उनके बैंक खाते में सीधे जाता है। उल्लेखनीय है कि चेक डैम निर्माण कार्य दनिया खुर्द में अभी तक 51 हजार रुपए से अधिक का मजदूरी भुगतान ग्रामीणों को किया गया है जिसमे 235 से अधिक मानव दिवस का रोजगार है। यह कार्य वित्तीय वर्ष 2022-23 में 17 लाख 17 हजार 747 रूपए की लागत से स्वीकृत हुआ है तथा इसमें प्रतिदिन औसतन 35 मजदूरों को रोजगार के अवसर मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *