बलौदाबाजार, 3 दिसम्बर 2025/sns/-छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा कल्याण के विभिन्न क्षेत्र में किये गये अविस्मरणीय कार्य, सेवाओं तथा अभिनव प्रयास के लिये सम्मानित करने और उनमें एक राष्ट्रीय कीर्तिमान विकसित करने की दृष्टि से ‘‘युवा रत्न सम्मान‘‘ योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जारी की गई है। योजनांतर्गत व्यक्तियों,संगठनों के योगदान को प्रोत्साहित करने मान्यता देने एवं प्रतिष्ठा मंडित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान हेतु आवेदन 5 दिसम्बर 2025 तक आमंत्रित किये गए हैं।
योजना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र जैसे साधारण एवं विशिष्ट सेवा कार्य हेतु 1 युवा एवं 1 स्वैच्छिक संगठन को छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान जिसमें क्रमशः 1 युवक को 2.5 लाख रूपये एवं 1 संगठन को 5लाख रूपये पुरस्कार राशि प्रदाय किया जाएगा । सामाजिक, साहित्य, उद्योग, शिक्षा, खेल, पर्यावरण क्षेत्र, युवा रत्न सम्मान (महिला एवं बाल विकास), युवा रत्न सम्मान (मीडिया), युवा रत्न सम्मान (स्वास्थ्य), युवा रत्न सम्मान (विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी), युवा रत्न सम्मान (दिव्यांजन), युवा रत्न सम्मान (कला एवं संगीत) एवं युवा रत्न सम्मान (लोककला) में सम्मान किया जाएगा जिसमें प्रत्येक क्षेत्र में 1 युवा को 1 लाख पुरस्कार राशि के साथ पदक, एक प्रमाण पत्र एवं शॉल प्रदान की जाएगी
इच्छुक व्यक्ति एवं संगठन कार्यालयीन समय में कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण, कक्षा क्रमांक-24 प्रथम तल पुराना कलेक्टर भवन जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा में 5 दिसम्बर 2025 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।अधिक जानकारी हेतु कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है तथा विभागीय पोर्टल https://sportsyw.cg.gov.in/cgsports/ के लिंक से जानकारी ले सकते है।

