बलौदाबाजार, 3 दिसम्बर 2025/sns/- खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष की भांति जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 17 दिसम्बर 2025 को किया जायेगा।
इस उत्सव में विभिन्न विधाओं में 15 से 29 वर्ष तक एवं 18 से 40 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकते है। जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक होगा। एक प्रतिभागी किसी भी स्तर के प्रतिस्पर्धा के लिए केवल 1 विधा में ही भाग ले सकेगा। जिसमें लोकनृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुआ नृत्य, करमा नृत्य, लोकगीत, वाद विवाद, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता लेखन, नवाचार, पारंपरिक वेशभूषा एवं रॉकबैंड जैसी विधाओं को शामिल किया गया है।
जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का पंजीयन कराने हेतु प्रभारी नोडल अधिकारी विकासखण्ड बलौदाबाजार शिव कुमार बांधे 9926170385, भाटापारा शरद पंसारी 7489780844, सिमगा हरबंश निषाद 7771839377, कसडोल आलोक मिश्रा 9009369007 एवं पलारी ईश्वर साहू 9826129975 एवं कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण कुटुम्ब न्यायालय भवन के प्रथम तल के कक्ष क्रमांक 24 बलौदाबाजार 9827461266, 7999266509 में निर्धारित प्रपत्र के साथ स्वयं भी पंजीयन करा सकते है एवं माई भारत युवा पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
इच्छुक प्रतिभागी पंजीयन फार्म दो फोटो, जाति-निवास प्रमाण, आाधार बैंक पासबुक एवं अन्य दस्तावेज की छायाप्रति संलग्न कर सकते है। पंजीयन हेतु अंतिम तिथि 11 दिसम्बर 2025 समय में जमा कर सकते है।

