सुकमा, 16 अक्टूबर 2025/sns/- सुकमा जिले की धरती ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि यहां खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बस्तर ओलंपिक से लेकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं तक, सुकमा के खिलाड़ी लगातार अपने प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।
कोरबा जिले में 12 से 15 अक्टूबर 2025 तक आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में जिले की प्रतिभाशाली खिलाड़ी रितु नाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। रितु नाग ने बस्तर संभाग की हॉकी टीम में शामिल होकर टीम को प्रथम स्थान दिलाया और स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) अपने नाम किया। इस उपलब्धि से सुकमा सहित बस्तर जिले का गौरव एक बार फिर पूरे प्रदेश में चमक उठा।
रितु वर्तमान में प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास में रहकर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, छिंदगढ़ में कक्षा 9 में अध्ययनरत हैं। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता, जिला खेल अधिकारी श्री विरूपाक्ष पौराणिक, सहायक खेल अधिकारी श्री कमल कोसरिया, तथा पीटीआई शिक्षिका श्रीमती योगिता नायक को दिया है।

