रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का महाकुंभ राष्ट्रीय अधिवेशन कल से शुरू होने जा रहा है ,जिसमें देश भर के कांग्रेसी नेता शिरकत करेंगे। इस अधिवेशन में देशभर के छोटे से बड़े और दिग्गज कांग्रेसी नेता शामिल होंगे। इसकी खास बात ये है कि यहां होने वाले अधिवेशन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति का झलक दिखेगा। राजकीय गीत ‘अरपा पैरी के धार…’ से होगी।कल से शुरू होने वाले अधिवेशन में नया रायपुर अधिवेशन स्थल में दो मंच बनाये गए हैं। एक राजनीतिक और दूसरा संस्कृति मंच बनाये गए।
छत्तीसगढ़ में आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी मिली है. इससे छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. नया रायपुर के मेला स्थल में कल से 3 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत हो जाएगी. इस अधिवेशन में 10 हजार से अधिक कांग्रेसी शामिल हो सकते हैं. इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है. वहीं इन मेहमानों का अलग अंदाज में स्वागत होगा और खान-पान भी सबसे खास होने वाला है.