छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य विभाग में डीएमएफ मद से संविदा भर्ती सुकमा जिले में विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित

सुकमा, 16 अक्टूबर 2025/sns/- जिला सुकमा में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा डी.एम.एफ. (जिला खनिज संस्थान न्यास) मद से संविदा भर्ती की जा रही है। यह भर्ती मेरिट एवं लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सुकमा ने बताया कि जिले के जिला चिकित्सालय सुकमा, विकासखण्ड कोण्टा, छिन्दगढ़ एवं सुकमा में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2025 तक कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक आवेदन पत्र डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सुकमा (पिन-494111) में जमा कर सकते हैं। इस भर्ती के अंतर्गत लैब टेक्निशियन के 9 पद, फार्मासिस्ट ग्रेड-02 के 12 पद, रेडियोग्राफर के 3 पद, वाहन चालक के 2 पद, दन्त सहायक चिकित्सक का 1 पद, आर.एच.ओ. (महिला/पुरुष) के 5 पद, ओ.टी. टेक्नीशियन के 3 पद, स्वीपर के 4 पद तथा चौकीदार (सुरक्षा कर्मी) के 4 पद स्वीकृत हैं। विस्तृत जानकारी, पात्रता मानदंड और आवेदन प्रपत्र के लिए उम्मीदवार जिला कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या सुकमा जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.sukma.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *