सुकमा, 16 अक्टूबर 2025/sns/- रजत जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में किसानों को आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में सुकमा जिला प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा जिला सीईओ श्री मुकुन्द ठाकुर के मार्गदर्शन में 17 एवं 18 अक्टूबर को कृषि विज्ञान केंद्र, मुरतोंडा में भव्य जिला स्तरीय किसान मेला का आयोजन किया जाएगा।
इस दो दिवसीय मेले में जिले के कृषकों के लिए शासन की अनेक प्राथमिकता वाली योजनाओं की जानकारी और लाभ एक ही मंच पर उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, एग्रीस्टेक पोर्टल पंजीयन, आधार-मोबाइल लिंकिंग तथा नवीन बैंक खाता खोलने जैसी सेवाएँ प्रदान की जाएंगी।
कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ अमले की उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा सभी कृषकों को शासकीय योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। इस आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र के किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ते हुए उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने जिले के सभी कृषकों से अधिक से अधिक संख्या में मेले में उपस्थित होकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

