मुंगेली, 10 अक्टूबर 2025/sns/- प्रधानमंत्री सूर्यघर मुक्त बिजली योजना से जिले के नागरिक अपने घरों में मुफ्त बिजली का लाभ ले रहे हैं और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहे हैं। शासन द्वारा योजना का सरलता से लाभ दिलाने सब्सिडी दी जा रही है, जिससे आमजनों को अपने घर में सोलर पैनल लगवाना आसान हो गया है। इसी कड़ी में जिले के मुंगेली नगर पालिका के दीनदयाल उपाध्याय वार्ड दाउपारा निवासी श्री शेख साजिद ने योजना का लाभ उठाकर अपने घर की छत पर 03 किलोवाट का सोलर पैनल स्थापित कराया है। सौर ऊर्जा से उनका घर जगमगा रहा है और अब बिजली बिल की चिंता नहीं करनी पड़ती।
श्री साजिद ने बताया कि यह योजना मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बेहद राहत भरी है। शासन द्वारा दी जा रही सब्सिडी और बैंक की आसान ऋण सुविधा से यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि अब उनके घर में सूरज की किरणों से ही मुफ्त बिजली मिल रही है, जिससे मासिक खर्चों में काफी कमी आई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए उन्होंने जिले के अन्य लोगों से भी इस योजना का लाभ उठाने की अपील की। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुक्त बिजली योजना के तहत योजना के तहत उपभोक्ताओं को रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने पर केन्द्र और राज्य शासन द्वारा 30 हजार रूपए से 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। 01 किलोवाट का रूफटॉप लगवाने पर 45 हजार रूपए, 02 किलोवाट में 90 हजार रूपए और 03 किलोवाट का रूफटॉप लगवाने पर 01 लाख 08 हजार रूपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है। साथ ही बैंकों द्वारा आसान किश्तों में ऋण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। योजना से न केवल बिजली बिलों में बचत हो रही है, बल्कि स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा को भी बढ़ावा मिल रहा है।