छत्तीसगढ़

पोषण माह 2025 आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रारंभिक बाल्यवस्था देख रेख और शिक्षा गतिवधियां का हुआ आयोजन

कोरबा, 30 सितंबर 2025/sns/- जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा के मार्गदर्शन में कोरबा जिला में पोषण माह 2025 के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में  ECCE     गतिविधियों (प्रारंभिक बाल्यवस्था देखरेख और शिक्षा) का आयोजन किया गया। जिसमें 03 वर्ष से शून्य वर्ष के बच्चों के बीच समझ विकसित करने हेतु फल, सब्जी आदि से संबंधित फैंसी ड्रेस, चित्रकारी, मिट्टी खिलौना निर्माण इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों को पोषण के साथ-साथ सीखने के केन्द्र के रूप में दर्शाने हेतु पोस्टर, स्लोगन, बैनर के माध्यम से पोषण भी पढ़ाई भी थीम का प्रचार-प्रसार किया गया। खेल आधारित शिक्षा पर परवरिस के चैंपियन कार्यक्रम अंतर्गत पालक सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें स्वदेशी खिलौनो को बढ़ावा देने के लिए खेल आधारित शिक्षा पर बच्चो और उनके अभिभावको के लिए प्रदर्शन और विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया।
मेन स्ट्रीमिंग थीम के अंतर्गत पिता/पुरूष सदस्यों के साथ पोषण चौपाल का आयोजन किया गया। पहले हजार दिवस के दौरान मस्तिष्क के विकास पर पिताओं और समुदाय के अन्य पुरूष सदस्यों की भागीदारी हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया एवं पारस्परिक संवाद के बाद प्रत्येक पुरूष को छोटे-छोटे पोषण लक्ष्यों की सूची प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *