रायगढ़, 14 नवम्बर 2025/sns/- धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के तहत वन अधिकार अधिनियम 2006 का क्रियान्वयन अंतर्गत वन अधिकार प्रकोष्ठ में मानव संसाधन की नियुक्ति हेतु रायगढ़ जिला अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वयक (समन्वयक-वन अधिकार अधिनियम) एवं एमआईएस सहायक (सहायक-वन अधिकार अधिनियम)की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र मंगाए गए थे। जिसके उपरांत 10 नवम्बर तक दावा-आपत्ति मंगाए गए थे। जिसमें कुल 6 आवेदकों द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसका निराकरण कर अंतिम मेरिट सूची जिले के वेबसाईट www.raigarh.gov.in में प्रकाशित किया गया है।

