बीजापुर, 25 सितम्बर 2025/sns/- जिला बीजापुर क्षेत्रांतर्गत 05 नवीन प्रदूषण जाँच केन्द्र स्थापित किया जाना है, जिसके लिए जिला परिवहन कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर जिला बीजापुर में इच्छित अर्हताधारी आवेदक 200- विहित शुल्क जमा कर 30 सितम्बर 2025 शाम 05ः30 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं तथा उक्त संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। निर्धारित तिथि व समय के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।

