छत्तीसगढ़

स्वच्छता अभियान जिले के 890 आंगन बाड़ी केंद्रों में सामूहिक सहभागिता से हुआ स्वच्छता कार्य

मोहला, 4 अगस्त 2025/sns/-  कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग  द्वारा जिले के 890 आंगनबाड़ी केंद्रों में आज स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।  यह अभियान जनसमुदाय की भागीदारी से सफलता की नई मिसाल प्रस्तुत कर रहा है।
स्वच्छता अभियान में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। अभियान के तहत प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र की पूरी सफाई की गई और बच्चों की खेलने की सामग्री को व्यवस्थित किया गया। इसके अतिरिक्त, सभी सुलभ शौचालयों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया और आंगनबाड़ी केंद्रों में स्थापित पोषण वाटिकाओं की देखरेख भी सुनिश्चित की गई।
अभियान के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आंगनबाड़ी केंद्रों के कर्मचारियों की सराहना की और कहा स्वच्छता के लिए जनभागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि स्वच्छता हमारी दिनचर्या का हिस्सा बने। यह अभियान न केवल आंगनवाड़ी केंद्रों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने का प्रयास था, बल्कि यह बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। अब जिले के आंगनबाड़ी केंद्र और भी स्वच्छ और व्यवस्थित हो गए हैं, जिससे बच्चों के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *