मोहला, 4 अगस्त 2025/sns/- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने संपूर्णता अभियान में निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कों कांस्य एवं ताम्र पदक से सम्मानित किया। उन्होंने आज राजधानी रायपुर के नवीन विश्राम भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिले और विकासखंडों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में एसडीएम मोहला डॉ. हेमेंद्र भुआर्य, सीईओ अम्बागढ़ चौकी श्रीमती प्रियंवदा रामटेके, आरएईओ श्री भुवन लाल चुरेन्द्र, सीएचओ सुश्री मोनिका मांडवी एवं आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सुश्री भारती कश्यप को सम्मानित किया गया।
यह सम्मान जिले के लिए समर्पित प्रयासों, योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं जनकल्याण के क्षेत्र में प्रभावी काम केलिए प्रदान किया गया है।
आकांक्षी जिला कार्यक्रम के 49 संकेतकों में से छह और आकांक्षी विकासखंडों के 40 संकेतकों में से छह संकेतकों को चिन्हित कर इन्हें संतृप्त करने संपूर्णता अभियान संचालित किया गया था। इनमें एएनसी पंजीकरण, पूरक पोषण ले रही गर्भवती महिलाओं, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पूर्ण टीकाकरण वाले बच्चे, बिजली वाले स्कूल, शैक्षणिक सत्र शुरू होने के एक महीने के भीतर पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराने वाले स्कूल, मधुमेह जांच, उच्च रक्तचाप जांच, परिक्रामी निधि प्राप्त करने वाले स्वसहायता समूहों की संख्या जैसे संकेतक शामिल थे।
संपूर्णता अभियान के दौरान सभी छह संकेतकों में पूर्ण संतृप्ति हासिल करने वाले आकांक्षी जिलों व विकासखंडों को आज स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। पांच संकेतकों में पूर्ण संतृप्ति हासिल करने वाले जिलों व विकासखंडों को रजत पदक, चार संकेतकों में पूर्ण संतृप्ति हासिल करने वालों को कांस्य पदक तथा तीन संकेतकों में पूर्ण संतृप्ति हासिल करने वाले जिलों और विकासखंडों को ताम्र पदक से सम्मानित किया गया।