छत्तीसगढ़

लुण्ड्रा में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन विधायक श्री प्रबोध मिंज ने किया छात्रों का तिलक व पाठ्य सामग्री वितरण

अम्बिकापुर, 28 जुलाई 2025/sns/- शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुण्ड्रा में आज शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन में किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा लुण्ड्रा के विधायक श्री प्रबोध मिंज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ की गई। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य श्री राकेश कुमार वर्मा तथा शिक्षकों श्री दयाशंकर सिंह, श्री लक्ष्मण राम जगत, श्रीमती शिखा गुप्ता, श्रीमती सीमा तिग्गा, श्रीमती विनीता जायसवाल और श्रीमती विमला कुजूर द्वारा विधायक महोदय का पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे माहौल उल्लासमय हो गया। विधायक श्री मिंज ने नवप्रवेशी बच्चों का तिलक कर मिठाई खिलाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने पाठ्य पुस्तकें, गणवेश और अन्य शैक्षणिक सामग्री निःशुल्क वितरित की।
विद्यालय के प्राचार्य व छात्राओं द्वारा विधायक महोदय के समक्ष दो प्रमुख मांगें रखी गईं जिसमें प्रार्थना स्थल पर शेड का निर्माण, बालक-बालिका के लिए पृथक शौचालय निर्माण इन मांगों को विधायक श्री मिंज ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित स्वीकृति प्रदान की और संबंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम 2.0“ अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया।

कार्यक्रम में श्री संजय कुमार गुप्ता, श्री जयंत मिंज, विधायक प्रतिनिधि, श्री अभिषेक पावले, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, श्री राजेश सोनी, जनपद सदस्य, श्री सोमार साय, सरपंच लुण्ड्रा, श्री मानसाय, सरपंच चिरगा, श्री राकेश सिंह, अध्यक्ष SMDC, श्री अवधेश वानी, श्री राजीव कश्यप, मीडिया प्रभारी, श्री मनोज कुमार वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी इसके अलावा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पालकगण और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *