बीजापुर, 25 सितम्बर 2025/sns/- बीजापुर जिले के विकासखण्ड भोपालपटनम से 09 ग्राम पंचायतों (वरदली, लिंगापुर, दम्मूर, बारेगुड़ा, वाडला, गुल्लापेटा, गोल्लागुडा, तिमेड़, गोटाईगुडा) के 26 ग्रामों को शासन द्वारा संचालित अतिमहत्वपूर्ण “नियद नेल्लानार योजना” (आपका आदर्श ग्राम योजना) में शामिल किया गया है। इन पंचायतों को योजना में शामिल किए जाने से ग्रामीणों को अब शासन की सभी प्रमुख योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। वहीं अक्टूबर 2025 से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) अंतर्गत निःशुल्क चावल एवं अन्य खाद्यान्न सामग्री यहाँ के राशन कार्ड धारकों को उपलब्ध कराई जाएगी। इस निर्णय से क्षेत्र के ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों का मानना है कि योजना से जीवन स्तर में सुधार होगा और वे विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे।

