सारंगढ़ बिलाईगढ़, 25 सितंबर 2025/sns/- सेवा पखवाड़ा के अवसर पर समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से स्वास्थ्य परीक्षण, दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र बनाने के साथ यूडीआईडी कार्ड एवं वितरण आयोजन जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में किया गया। शिविर में नगरपालिका परिषद सारंगढ़ के पार्षद मयूरेश केशरवानी, गणमान्य नागरिक अरविंद हरिप्रिया, उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी, सिविल सर्जन डॉ दीपक जायसवाल, डॉ आर एल सिदार, डीपीएम नंदलाल इजारदार, मेडिकल बोर्ड की टीम, स्पेशल एजुकेटर खीरमती पटेल, नीलम लकड़ा सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आर बी तिवारी ने किया। इस अवसर पर 5 दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान पत्र प्रदाय किया गया।



