अम्बिकापुर, 19 सितम्बर 2025/sns/- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आदि सेवा पर्व और सेवा पखवाड़ा तथा विकसित भारत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा बुधवार को अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज परिसर में किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्व विजय तोमर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर निगम अम्बिकापुर के सभापति श्री हरमिंदर सिंह टिन्नी, पार्षद श्री आलोक दुबे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिले के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर इसकी सराहना की। इस दौरान अतिथियों को जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जिले के विकास और गतिविधियों पर आधारित कॉफी टेबल बुक और मासिक पत्रिका जनमन प्रदान की गई। इस अवसर आमजनों, विद्यालय-महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जीवनी, बचपन, शिक्षा, बचपन की पाठशाला, स्थानीय पुस्तकालय,पिता की चाय की दुकान, युवावस्था, मां से मिले संस्कार, प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को सजीव चित्रों के माध्यम से बताया गया। इस अवसर पर मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ को मिली सौगात, एक पेड़ मां के नाम अभियान, शिक्षा के नए अध्याय, डिजिटल इंडिया, अंतरिक्ष शक्ति, सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन, आतंकवाद के खिलाफ कदम, रक्षा बलों का कायाकल्प सहित अन्य विषयों की जानकारी चित्रों के माध्यम से दी गई।
