छत्तीसगढ़

जिले में मनाया जाएगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

बिलासपुर, 17 सितम्बर 2025/sns/- जिले में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 17 सितम्बर से स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। इस वर्ष यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छोत्सव थीम पर मनाया जाएगा। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज जिला कार्यालय मंथन सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर अभियान के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अभियान के दौरान आयोजित किये जाने वाले गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई।  

प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजली देने के लिए स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। 17 सितम्बर को जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। 18 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक सफाई मित्र-सुरक्षा शिविर, 19 से 30 सितम्बर तक श्रमदान से सफाई एवं प्रचार-प्रसार, 20 से 25 सितम्बर तक स्वच्छता लक्षित इकाइयां की साफ सफाई, 21 सितम्बर से 22 सितम्बर तक दुर्गा पूजा के आयोजन के पूर्व विशेष जन जागरूकता, 23 सितम्बर को जीरो वेस्ट इवेन्ट पद्धति पर विशेष अभियान का आयोजन एवं 24 सितम्बर को जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा। 25 सितम्बर को एक दिन एक घंटा एक साथ -स्वच्छता श्रमदान राष्ट्रीय अभियान, 26 से 28 सितम्बर तक शालाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, 30 सितम्बर को दुर्गा पूजा पर स्वच्छता जागरूकता अभियान एवं 2 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन एवं स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *