छत्तीसगढ़

सुकमा में अवैध सागौन परिवहन पर बड़ी कार्यवाही लगभग 2 लाख रूपए का अवैध सागौन जप्त प्रकरण दर्ज

सुकमा, 11 सितम्बर 2025/sns/- वन संपदा की सुरक्षा और अवैध कटाई पर अंकुश लगाने के लिए डीएफओ श्री अक्षय भोंसले के नेतृत्व में सुकमा वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही की। दिनांक 09 एवं 10 सितंबर 2025 को उप वनमंडलाधिकारी श्री सुमेध सुरवाडे, भा.व.से के निर्देशन तथा वन परिक्षेत्राधिकारी श्री गुरुवचन सिंह के मार्गदर्शन में सघन छापामार कार्रवाई कर अवैध सागौन परिवहन एवं अवैध हाथ चिरान लकड़ी का बड़ा भंडाफोड़ किया गया।
इस अभियान के तहत 10 नग सागौन हाथ चिरान (0.162 घन मीटर) से भरा एक ऑटो जप्त किया गया। साथ ही सुकमा नगर में संचालित रवि फर्नीचर मार्ट, गोल्डन फर्नीचर मार्ट और नंदिनी फर्नीचर मार्ट में छापे मारकर 61 नग अवैध हाथ चिरान (लगभग 1.138 घन मीटर), अवैध मशीनें एवं औजार बरामद किए गए। पूरी कार्रवाई में कुल 71 नग अवैध सागौन हाथ चिरान (लगभग 1.3 घन मीटर) जप्त कर नियमानुसार प्रकरण  (POR) दर्ज किया गया। जप्त सागौन की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 2 लाख रूपए आँकी गई है।इस कार्यवाही में वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसमें स्टाफ सदस्य श्री कमलोचन कश्यप, श्री विमल कालोनी, श्री रामप्रसाद टेकाम, श्री राजू सोड़ी, श्री ईश्वर मौर्य, श्री केवल प्रसाद नेगी, श्री हरीश पदामी, श्री इरामती मण्डावी सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *