रायगढ़, 10 सितम्बर 2025/sns/- छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शासकीय उचित मूल्य दुकान आईडी क्रमांक 412001081 के संचालन हेतु नवीन संचालन एजेंसी की नियुक्ति की जानी है। जिसके महिला स्व-सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां, अन्य सहकारी समितियां, वन सुरक्षा समिति से आवेदन मंगाए गए है। इच्छुक संस्था अपने पंजीयन प्रमाण-पत्र एवं अन्य सुसंंगत दस्तावेजों सहित निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.)रायगढ़ में 17 सितम्बर 2025 शाम 5 बजे तक कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।