रायगढ़, 10 सितम्बर 2025/sns/- जीएसटी अधिनियम के अंतर्गत टीडीएस कटौती कर्ताओं द्वारा (GSTR-7) मासिक रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया को सरल एवं स्पष्ट रूप से समझाने हेतु रायगढ़ जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों, आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के लिए एक कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
यह कार्यशाला 10 सितंबर 2025 को प्रात: 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सृजन सभागार में आयोजित की जाएगी। कार्यशाला का उद्देश्य जीएसटी नियमों के अंतर्गत टीडीएस रिटर्न की फाइलिंग प्रक्रिया से संबंधित व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना है।