सुकमा, 26 अगस्त 2025/sns/- छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) सुकमा में जिला स्तरीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक उत्सव तथा कला उत्सव 2025 का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीईओ जिला पंचायत श्री मुकुन्द ठाकुर का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य श्री राजीव कुमार ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। जनजातीय लोकनृत्य, वोकल म्यूजिक, वाद्य संगीत, नाटक, चित्रकला, क्विज, स्पेल बी और रचनात्मक लेखन प्रतियोगिताएँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। इसके साथ ही विज़ुअल आर्ट्स की प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। मुख्य अतिथि जिला सीईओ श्री ठाकुर ने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने, कला एवं संस्कृति को महत्व देने, बड़े सपने देखने और निरंतर प्रयासरत रहने की सीख दी।
इस भव्य उत्सव में सुकमा, छिंदगढ एवं कोंटा के तीन ईएमआरएस विद्यालयों से कुल 202 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन विद्यार्थियों की सृजनात्मकता और सांस्कृतिक विविधता को मंच प्रदान करने वाला एक यादगार अवसर साबित हुआ।