छत्तीसगढ़

नियद क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण निर्माण और योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन करने की दिशा में करें कार्य – कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव

सुकमा, 14 अगस्त 2025/sns/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने नगर पंचायत दोरनापाल के सभाकक्ष में नियद नेल्ला नार योजना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों और संबंधित अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण
कलेक्टर श्री ध्रुव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की विकास कार्यों में अहम भूमिका होती है। आप सभी आगे आकर जिम्मेदारी से कार्य कराएं। साथ ही विभागीय समन्वय के साथ कार्यों में तेजी लाएं ताकि क्षेत्रीय जनता को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके।
योजनाओं का लाभ शीघ्र दिलाने हेतु प्रशिक्षण पर जोर
कलेक्टर श्री ध्रुव ने कहा कि पीएम आवास योजना, सामुदायिक भवन निर्माण जैसी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु स्थानीय व्यक्तियों को राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने आरएसईटीआई (त्ैम्ज्प्) के तहत प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को आवास और भवन निर्माण जैसे कार्यों में प्राथमिकता से जोड़ने की बात कही, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिल सके और निर्माण कार्यों में गति आए।
शासन की योजनाएं हर गांव तक पहुंचे
कलेक्टर श्री ध्रुव ने कहा कि नियद क्षेत्रों में शासन की सभी योजनाएं पहुंचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामों में अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक भी शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसके लिए विभागीय समन्वय, पारदर्शिता और समयबद्ध क्रियान्वयन आवश्यक है।
गुणवत्ता के साथ समयसीमा में पूर्ण हों निर्माण कार्य
 कलेक्टर ध्रुव ने निर्माण कार्यों को लेकर कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाए। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से समझौता न हो। कार्य पूर्ण होने के पश्चात ही भुगतान किया जाएगा और यह भुगतान डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए। सभी लाभार्थियों के बैंक खाते सक्रिय हों, यह भी सुनिश्चित करना करें।
दस्तावेज़ों की पूर्ति हेतु विशेष शिविर का आयोजन
कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि जिन लोगों के पास आधार कार्ड, वोटर आईडी जैसे आवश्यक दस्तावेज़ नहीं हैं, उनके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाकर दस्तावेज बनाए जाएं ताकि किसी को भी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहना पड़े।
 बैठक में एसडीएम कोंटा श्री सुभाष शुक्ला, तहसीलदार श्री योपेंद्र पात्रे सहित नियद क्षेत्र के सरपंच, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *