छत्तीसगढ़

हर घर तिरंग हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान के तहत रैली संगोष्ठी सहित विविध कार्यक्रम हो रहे आयोजित     

जांजगीर-चांपा, 13 अगस्त 2025/sns/- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘‘हर घर तिरंगा अभियान 2025‘‘ का आयोजन 02 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में किया जा रहा है। यह अभियान ‘‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग‘‘ थीम पर आधारित है। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे ने संबंधित अधिकारियों को सफल आयोजन हेतु दिशा-निर्देश जारी करते हुए आमजन में देशभक्ति की भावना जगाने, हर घर पर तिरंगा फहराने और सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। यह अभियान प्रथम चरण 02 से 08 अगस्त, द्वितीय चरण 09 से 12 अगस्त तथा तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त तक चलेगा।
स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग थीम पर चल रहे इस अभियान में ग्रामीण अंचलों से लेकर शैक्षणिक संस्थानों तक देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश पहुंचाने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जनपद पंचायत बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत मोहगांव में स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली से पहले ग्राम पंचायत परिसर और चौक-चौराहों की सफाई कचरा कलेक्शन करने वाली स्वच्छता दीदियों ने की। इसके बाद चौक पर आयोजित बैठक में स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने स्वच्छता विषयों पर चर्चा की और गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। ग्राम पंचायत बंसुला में स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने ‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता – स्वतंत्रता के संग उत्सव’ के तहत पंचायत भवन, स्कूल भवन और मोहल्लों की सफाई की। स्कूल एवं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिले के विद्यालयों में देशभक्ति और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए तिरंगा रंगोली, तिरंगा सेल्फी, ब्लैकबोर्ड सज्जा, दीवार सज्जा और तिरंगा रैली जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *