सुकमा, 12 अगस्त 2025/sns/- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) सुकमा, कोंटा एवं छिन्दगढ़ में विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र पंजीकरण 12 अगस्त 2025 से 16 अगस्त 2025 तक किए जाएंगे।
विभागीय वेबसाइट cgiti.admissions.nic.in पर उपलब्ध सीटों की पूरी जानकारी देखी जा सकती है। चयनित व्यवसायों में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, डीजल मैकेनिक, वेल्डर एवं कोपा के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के भीतर विभाग की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल 07864-284800, 79878-28792 पर संपर्क कर सकते है।