छत्तीसगढ़

जिले के मेधावी विद्यार्थियों ने क्षितिज जेईईदृनीट कोचिंग से हासिल की सफलता चार विद्यार्थियों का चयन

सुकमा, 12 अगस्त 2025/sns/- जिले के मेधावी विद्यार्थियों को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग क्षेत्र में करियर बनाने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर नीट और जेईई (जॉइंट एंट्रेंस एग्ज़ामिनेशन) की निःशुल्क कोचिंग कराई जा रही है। वर्षभर संचालित हुई इस नियमित कोचिंग का सकारात्मक परिणाम सामने आया है, जिसमें चार विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की है।
चयनित विद्यार्थियों में मंगलराम पिता सुरेश, ग्राम भोपावाड़ा का चयन घानी खान चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में मैकेनिकल ब्रांच में, माल्डा वेस्ट बंगाल में हुआ है। लक्ष्मन मुचाकी पिता सोमारू, ग्राम झापरा का चयन छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जगदलपुर में कंप्यूटर साइंस ब्रांच में, महादेव पिता धुदवा, ग्राम भोपावाड़ा का चयन भी छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जगदलपुर में माइनिंग ब्रांच में और रीतू राज सलाम पिता डीएस सलाम, ग्राम छिन्दगढ़ का चयन स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी, भिलाई में सिविल ब्रांच में हुआ है।
क्षितिज जेईईदृनीट कोचिंग संस्थान के सहायक नोडल अधिकारी श्री अशिष राम ने बताया कि यह संस्था जिला प्रशासन के माध्यम से पूर्णतः निःशुल्क आवासीय रूप में संचालित होती है। यहां अभ्यर्थियों को विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन, सभी आवश्यक पाठ्यपुस्तकें, टेस्ट सीरीज, इंटरनेट सुविधा, मोबाइल एप सब्सक्रिप्शन, आवास और भोजन की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है, जिससे विद्यार्थी अपने लक्ष्य पर पूरी एकाग्रता के साथ अध्ययन कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *