अम्बिकापुर, 11 अगस्त 2025/sns/- जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक अंबिकापुर श्री राजेश अग्रवाल, विधायक लुंड्रा श्री प्रबोध मिंज, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती निरुपा सिंह एवं उपाध्यक्ष श्री देवनारायण यादव, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।
बैठक में सभी एजेंडा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान जिला पंचायत के व्यय का अनुमोदन,एक शिक्षक पंचायत को अनुकम्पा नियुक्ति के लिए अनुमोदन तथा लंबे समय तक अनुपस्थित रहने वाले 2 शिक्षक पंचायत की सेवा समाप्ति हेतु प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इस दौरान विभाग प्रमुखों को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय अग्रवाल, जिला पंचायत व जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


