अम्बिकापुर, 04 अगस्त 2025/sns/- छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय नवा रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में सरगुजा जिले में मेगा पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन 06 अगस्त 2025 को जिले के सभी 2045 शासकीय विद्यालयों में किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर होने वाली इस प्रथम पालक शिक्षक बैठक की अध्यक्षता संबंधित संस्था के संस्था प्रमुख करेंगे। बैठक में संबंधित शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पालक, शिक्षक, एसएमसी/एसएमडीसी के सदस्य काउंसलर, मनोवैज्ञानिक, डॉक्टर, शिक्षाविद शामिल रहेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ दिनेश झा ने बताया कि बैठक में चर्चा के लिए राज्य कार्यालय से 12 बिंदु निर्धारित किए गए हैं। इनके अलावा विद्यालय की आवश्यकतानुसार अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की जायेगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति, अध्ययन अध्यापन में आने वाली समस्याएं, शाला त्यागी, अनियमित उपस्थिति, शासन की विद्यार्थी हितकर योजनाएं आदि सभी बिंदुओं पर इस मेगा बैठक में चर्चा की जायेगी। समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके समाधान हेतु सुझाव का आदान-प्रदान भी किया जाएगा। इस बैठक के सुचारू आयोजन हेतु विकासखंड स्तर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल अंतर्गत आने वाली सभी शालाओं हेतु संबंधित संकुल प्राचार्य नोडल अधिकारी होंगे। बैठक के निरीक्षण हेतु जिला स्तर से निरीक्षणकर्ता अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। जिला स्तरीय अधिकारियों को एक-एक संकुल आबंटित किया जाएगा। ये अधिकारी उन्हें आबंटित संकुल अंतर्गत विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए निरीक्षण प्रतिवेदन कलेक्टर सरगुजा को उपलब्ध कराएंगे ।इस पालक शिक्षक बैठक के सफल आयोजन से पूरे जिले में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार होगा तथा पालकगण अपने बच्चों की पढ़ने-लिखने की प्रगति से अवगत हो सकेंगे ।