छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिघोरा में एकीकृत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज


बिलासपुर, 4 अगस्त 2025/sns/- स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने एवं लोगों को विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला एड्स नियंत्रण समिति, बिलासपुर द्वारा ग्राम पंचायत डिघोरा,अमसेना में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 5 अगस्त को किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क जांच और परामर्श के साथ दवाओं का वितरण भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह उपस्थित रहेंगे। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा ग्रामीणों का हेपेटाइटिस बी व सी, टी.बी., डायबिटीज़, ब्लड प्रेशर,फिजियोथेरेपी, सिकलिंग,नेत्र परीक्षण सहित अन्य बीमारियों की जांच की जाएगी। साथ ही उच्च जोखिम वाले मरीजों की पहचान कर उन्हें उचित परामर्श प्रदान किया जाएगा। शिविर का समय सुबह 10 बजे से लेकर अपराह्न 4 बजे तक होगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शुभा गढ़ेवाल ने बताया कि शिविर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन भविष्य में अन्य ग्राम पंचायतों में भी किए जाएंगे, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंच सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *