जगदलपुर, 22 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देशानुसार जिले के ग्रामीण इलाकों में जल जनित मौसमी बीमारियों के नियंत्रण एवं उपचार के लिए जनजागरूकता निर्मित करने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर ग्रामीणों को स्वच्छता एवं साफ-सफाई के प्रति सजगता बरतने सहित शुद्ध पेयजल का उपयोग, गर्म एवं ताजा भोजन का सेवन करने और बुखार-मलेरिया या उल्टी-दस्त से पीड़ित होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जांच एवं उपचार करवाने की समझाइश दी जा रही है। इसके साथ ही जल स्रोतों के क्लोरीनेशन एवं अन्य जल स्रोतों को ब्लीचिंग पावडर से अनिवार्य रूप से शुद्धिकरण करवाने अवगत कराया जा रहा है। वहीं जल संरक्षण की दिशा में जल स्रोतों के समीप सोख्ता पिट निर्मित करने की समझाइश ग्रामीणों को दी जा रही है।
कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड जगदलपुर श्री एचएस मरकाम ने इस बारे में बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों में जाकर डायरिया से संबंधित आवश्यक जानकारी एवं बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं। साथ ही जल संरक्षण एवं परीक्षण संबंधी जानकारी दी जा रही है और जल परीक्षण करने हेतु किट का भी वितरण किया जा रहा है। किट के माध्यम से पानी की शुद्धता का जांच अपने स्थान पर रहकर ही किया जा सकता है तथा गंदे पानी के उपयोग से बचा जा सकता है। इसके साथ ही लोगों को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं वातावरण की स्वच्छता का महत्व भी समझाया जा रहा है ताकि प्रत्येक व्यक्ति अन्य बीमारियों के साथ ही साथ डायरिया से भी अपना बचाव कर सकें। इसी कड़ी में गत दिवस जगदलपुर विकासखण्ड के ग्राम उलनार में ग्रामीणों को जल जनित मौसमी बीमारियों के नियंत्रण एवं उपचार के लिए जनजागरूकता सम्बन्धी जानकारी दी गई। वहीं जल संरक्षण एवं परीक्षण संबंधी जानकारी देने सहित जल परीक्षण करने हेतु किट का भी वितरण किया गया। इस दौरान सम्बंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका तथा महिला स्व सहायता समूहों की महिलाएं व जल वाहिनी की सदस्यों एवं स्कूली बच्चों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।