बलौदाबाजार, 16 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना बिहान के तहत जिले में स्व सहायता समूहों क़ी महिलाओं क़ो आर्थिक आत्मनिर्भरता क़ी ओर अग्रसर किया जा रहा है।स्वरोजगार से जोड़कर महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने एवं समूह की दीदियों को लखपति बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम उठाया गया है।
समूह क़ी महिलाएं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास निर्माण पूर्ण करने के लिए आवश्यक सामग्री जैसे ईट, फ्लाई एश ब्रिक्स, सेंट्रिंग प्लेट इत्यादि सप्लाई करने मदद कर रही है।
इ अब तक बिहान की कुल 478 स्व सहायता समूहों ने सेंट्रिंग प्लेट का कार्य कर अब तक 1 करोड़ 15 लाख से अधिक का आय अर्जित किया है एवं 118 स्व सहायता समूहों की दीदियों द्वारा ईट निर्माण से 78 लाख का आय प्राप्त हुआ है।
इसीतरह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का भी लाभ मिल रहा है।इसके अंतर्गत विकासखंड पलारी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बीमित सदस्य( हितग्राही )प्रभा यादव की मृत्यु के पश्चात उनके नॉमिनी सखी यादव को बैंक ऑफ बड़ौदा ,पलारी शाखा द्वारा 2 लाख रुपये का चेक वितरण किया गया।