जगदलपुर, 13 सितम्बर 2025/sns/- कलेक्टर श्री हरिस एस के मार्गदर्शन में खाद्य विभाग द्वारा जिले में राशनकार्ड से वंचित परिवारों, सदस्यों के राशनकार्ड बनाने एवं राशनकार्ड में नाम जोड़ने तथा राशनकार्ड में ई-केवायसी हेतु ग्राम पंचायतों-वार्डों में 15 से 20 सितम्बर 2025 के मध्य विशेष शिविरों का आयोजन पंचायत भवनों, शासकीय भवनों में किया जाएगा।
इन शिविर में ऐसे परिवार-सदस्य जिनके नाम किसी भी राशनकार्ड में दर्ज नहीं है वे इन शिविरों में उपस्थित होकर नया राशनकार्ड बनाने, राशनकार्ड में नाम जोडने हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा पूर्व में जारी राशनकार्डों में खाद्यान्न उठाव हेतु परिवार के राशनकार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य (05 वर्ष से कम आयु के सदस्यों को छोडकर) का ई-केवायसी होना अनिवार्य है। उपरोक्त शिविरों में पूर्व से जारी राशनकार्डों में दर्ज सदस्यों के ई-पॉस मशीन के माध्यम से ई-केवायसी का कार्य भी किया जाएगा। ऐसे सभी राशनकार्डधारी सदस्य इन शिविरों में उपस्थित होकर आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से अपना ई-केवायसी अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने की अपील की है। खाद्य विभाग द्वारा उपरोक्त शिविरों में प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत नियमानुसार एवं पात्रतानुसार नया राशनकार्ड जारी करनेध्राशनकार्ड में नाम जोड़ने की कार्यवाही करते हुये संबंधितों को राशनकार्ड के वितरण की कार्यवाही की जाएगी।