छत्तीसगढ़

जल संचय और संरक्षण के कार्यों को दी जाए प्राथमिकता-कलेक्टर श्री हरिस एस समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

जगदलपुर, 16 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री हरिस एस ने कहा कि जल संरक्षण हेतु रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सभी शासकीय भवन, स्कूल, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी भवन,  समिति भवन में सुविधा उपलब्ध करवाना है। इसके लिए विभागीय बजट व जनभागीदारी के सहयोग से किया जाना है। हर ब्लाॅक में 100-100 घरों में जल संरक्षण हेतु चिन्हांकित कर काम करना है। नरेगा के तहत भी जल संचय और संरक्षण के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। कलेक्टर श्री हरिस ने मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए।बैठक में पंचायत एडवांटेच इंडेक्स 2.0 में एंट्री करवाने के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही जन शिकायत, पीजी पोर्टल, मुख्यमंत्री जनदर्शन के प्रकरणों पर निर्धारित समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किश्त प्राप्त उपरांत आवास निर्माण की प्रगति को दिसम्बर माह तक पूरा करें। निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रति माह कार्ययोजना अनुसार काम को पूर्ण करवाएं। एनआरएलएम की महिला स्व-सहायता समूहों को बैकिंग सुविधा दिलवाने हेतु चर्चा किया गया, किसी बैंक के द्वारा ऋण प्रकरण को कार्यवाही नहीं करने पर संबंधित बैंक से शासकीय राशि हटाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला खनिज व्यास संस्थान अंतर्गत स्वीकृत देवगुड़ी निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा किए वर्ष 2022-23 के प्लिंथ स्तर पर रहने वाले काम को निरस्त करने का प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य विकास कार्यो की जनपदवार, विभागवार प्रगति की संज्ञान लिए। कलेक्टर ने खाद्य विभाग से संबंधित अधिकारियों से खाद्यान्न भण्डारण की स्थिति की जानकारी ली, उन्होंने गोदाम में हमालों की दिक्कत पर संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न भण्डारण हेतु राशि जमा की स्थिति तथा चना, शक्कर, गुड, नमक का भण्डारण स्थिति का संज्ञान लिया। धान खरीदी केंद्र से धान उठाव के साथ ही लेखा मिलान करवाकर चावल को जमा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद और नगरीय निकाय क्षेत्र से राशन कार्डो से सदस्यों का नाम हटाने और निरस्त राशन कार्ड की स्थिति की समीक्षा किए। पांच माह से राशन नहीं उठाने वालो की तथा राशन दुकानों के खाद्य सामानों की उपलब्धता का जांच करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। कृषि विभाग के अधिकारी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नवीन पंजीयन के वारिसान प्रकरणों के लंबित पंजीयन का जल्द निराकरण करवाने के निर्देश दिए। एग्री स्टैक पंजीयन कार्य को जल्द पूर्ण करने कहा, उन्होंने कहा कि धान खरीदी हेतु को किसानों का राजस्व भूमि का रिकॉर्ड के आधार पर एग्री स्टैक में पंजीयन करवाना अनिवार्य है। पिछले साल जिन्होंने धान बेचा उनको जरूर एग्री स्टैक पर पंजीयन करवाना सुनिश्चित करेंगे।कलेक्टर ने स्कूल जतन कार्यों के संबंध में चर्चा करते हुए एसडीएम के रिपोर्ट के आधार पर खराब काम करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा। शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु कार्य में आवश्यक प्रयास करने तथा नव-प्रवेशित बच्चों की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए। स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र निर्माण व निवास पत्र निर्माण की प्रगति की समीक्षा किए सभी बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनवाने कहा। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र और उचित मूल्य की दुकानों की जर्जर भवन का चिंहाकन कर जानकारी देंने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आयुष्मान कार्ड के लिए नगरीय क्षेत्र के वार्डों में शिविर लगाने तथा वाय वंदना योजना कार्ड के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प कर कार्ड बनवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जिले में टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध तीन-तीन माह के आधार पर टीकाकरण करने के निर्देश दिए। मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान की स्थिति, उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण कार्यों की प्रगति का समीक्षा किए। टीबी मुक्त बस्तर अभियान में आम नागरिकों से मिल रही सहयोग से या निक्षय मित्र के तहत फुड बास्केट का प्रदाय करने पर चर्चा किए। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा 0 से 6 वर्ष के बच्चों का सेल्फ आधार के अपडेशन के लिए आधार कार्ड शिविर करवाने कहा गया। पूरक पोषण आहार अंतर्गत हितग्राहियों का पोषण ट्रैकर एवं केस कैप्चरिंग व ई-केवाईसी के कार्य में प्रगति का संज्ञान लिया। कलेक्टर ने बस्तर विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत कार्यों पर प्रगति में विलंब के कारण का संज्ञान लिए और हितग्राही मूलक कार्यों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने काम पूर्ण होने पर उपयोगिता प्रमाण पत्र भी जमा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास के द्वारा अनुच्छेद 275 (1) मद अंतर्गत कार्य स्वीकृत करने हेतु प्रपोजल देने के निर्देश दिए।बैठक में जल जीवन मिशन के कार्य, राजस्व से संबंधित नक्शा बंटाकन, राजस्व रिकार्ड को आधार प्रविष्टि की प्रगति, स्वामित्व योजना की प्रगति की समीक्षा की।
 बैठक में कलेक्टर ने समय-सीमा के प्रकरणों पर चर्चा कर प्रकरणों के निराकरण करने के लिए विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किए। उन्होंने हाॅस्पिटल लैब, एफएसएल सेंटर, तहसील-जनपद कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेंटर स्थापित करने पर चर्चा किए । कलेक्टर ने जिला कार्यालय सहित सभी कार्यालय में ई-ऑफिस की प्रकिया को संचालित करने के निर्देश दिए, विभागों से फाईल मूवमेंट ई-ऑफिस के माध्यम से करने पर जोर दिया। इसके अलावा गोलबाजार और इतवारी बाजार में निर्माणाधीन भवन की प्रगति का संज्ञान लिया साथ ही अन्य आवश्यक विषयों पर चर्चा किए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री प्रतीक जैन, डीएफओ श्री उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल एवं श्री ऋषिकेश तिवारी नगर निगम आयुक्त श्री प्रवीण वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *