जांजगीर-चांपा 16 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय के आदेशानुसार नायब तहसीलदारों को तहसीलदार के पद पर पदोन्नत कर जांजगीर-चांपा जिले में पदस्थ किये जाने के फलस्वरूप कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने जिले में पदस्थ तहसीलदारों के मध्य पूर्व में किये गये पदस्थापना आदेश में आंशिक संशोधन किया है।
जारी आदेश के अनुसार तहसीलदार बम्हनीडीह श्री उमाकांत जायसवाल को तहसीलदार नवागढ़, तहसीलदार शिवरीनारायण श्री अविनाश चौहान को तहसीलदार बम्हनीडीह, श्री टेकेन्द्र नुरूटी को तहसीलदार शिवरीनारायण, अति० तहसीलदार नवागढ़ श्रीमती करूणा आहेर को अति० तहसीलदार पामगढ़ में एवं श्री चंद्रकांत चंद्रवंशी को प्रभारी तहसीलदार के पद पर उप तहसील राहौद में पदस्थ किया गया है।