जांजगीर-चांपा 16 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन में लैंगिक समानता एवं सतत् विकास थीम पर विकासखण्ड नवागढ़ के सामुदायिक भवन में कार्यशाला आयोजित किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला में परियोजना नवागढ़ एवं उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जनसंख्या प्रबंधन, परिवार नियोजन, बाल योजनाओं एवं अधिकारों पर चर्चा की गई। इस दौरान लैंगिक समानता पर चर्चा करते हुए बताया कि लिंग (स्त्री या पुरुष) के भेदभाव के बिना सभी के लिए समान अधिकार, अवसर और व्यवहार सुनिश्चित करना ही सतत विकास का माध्यम है। कार्यक्रम में संबंधित विषयों पर हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा किए एवं उनके प्रश्नों जवाब दिया गया। इसके साथ ही परियोजना पामगढ़ में जनसंख्या प्रबंधन एवं लैंगिक समानता का संदेश देते हुए ग्रामीण स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। कार्यशाला में विभिन्न जनप्रतिनिधि, परियोजना अधिकारी, सूपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, महिलाएं, स्कूली बालिकाएं उपस्थित थी।