सारंगढ़ बिलाईगढ़, 16 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरपाली का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान वे स्कूली बच्चों से गिनती में 28, 19 के शब्द और अक्षर को पढ़ने के लिए कहा और अक्षर में उंगली रखकर ये क्या है पूछे। इसप्रकार बच्चों के जवाब देने पर वे अक्षर की ओर इशारा करते हुए पढ़ाए कि ये 19 और 28 जो बोले हैं वहीं शब्द में लिखा है। इसके बाद कलेक्टर ने शब्द ज्ञान, दोपहर का खाना और प्रोजेक्टर के बारे में पूछा। इसके साथ ही शिक्षकों से भी पुस्तक, गणवेश, मध्यान्ह भोजन, प्रोजेक्टर आदि के बारे में जानकारी लिए। इस दौरान कलेक्टर ने शिक्षकों से कहा कि जो डेली डायरी में आज दर्ज है उस विषय को बच्चों को पढ़ाना चाहिए। कलेक्टर ने स्कूल के हाजरी और अन्य स्टॉक रजिस्टरों का अवलोकन किए। कलेक्टर ने जनपद सीईओ को बरपाली और सरिया के स्कूल परिसर में स्थित जर्जर भवनों को नष्ट करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बरपाली स्कूल परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र और शौचालय भवन का भी अवलोकन किया। बरपाली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अनुपस्थित बालिकाओं के सहेलियों से कलेक्टर ने पूछा कि बालिका, स्कूल क्यों नहीं आई। स्कूली बालिकाओं ने कलेक्टर को जवाब दिए कि वे अस्वस्थ हैं इसलिए स्कूल नहीं आ पाईं।
कलेक्टर ने सरिया में नवीन तहसील कार्यालय भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पोताई और फिनिशिंग का कार्य चल रहा था। कलेक्टर ने वहां के तहसीलदार कोर्ट और रिकार्ड रूम सहित अन्य कक्ष और परिसर का अवलोकन किया। इसी प्रकार सरिया के पीएमश्री स्कूल का अवलोकन करते हुए कलेक्टर ने बच्चों से एक वाक्य को पढ़ने के लिए बच्चों से पूछा। एक बच्चे ने अच्छा पढ़कर जवाब दिया कि कालू इस ए डॉग। कलेक्टर ने अन्य बच्चों को भी अच्छा पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू, तहसीलदार कोमल साहू, नोडल अधिकारी समग्र शिक्षा नरेश चौहान उपस्थित थे।