जगदलपुर, 16 जुलाई 2025/sns/- राज्य में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। हाल ही हुई परीक्षा में नकल के प्रकरण को मद्देनजर अब परीक्षा केंद्र में अधिक सतर्कता बरती जा रही है। व्यापमं द्वारा 20 जुलाई 2025 से आयोजित होने वाली परीक्षाओं में निम्नानुसार व्यवस्था सुनिश्चित किया जा रहा है,- परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के पूर्व अभ्यर्थियों के हैण्डहेल्ड मेटल डिटेक्टर से तथा हाथों से तलाशी, फ्रिस्किंग किया जाएगा। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में आबंटित एक पुरुष एवं एक महिला पुलिसकर्मी यह फ्रिस्किंग का कार्य करेंगे। ये पुलिसकर्मी परीक्षा प्रारंभ होने से 2.30 घंटा पूर्व अनिवार्य रूप से परीक्षा केन्द्र में अपनी उपस्थिति देवें। महिला अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग महिला पुलिसकर्मी से ही कराया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद इन दोनों पुलिसकर्मी में से एक-एक पुलिसकर्मी बारी-बारी से परीक्षा केन्द्र परिसर एवं केन्द्र के बाहर का निरीक्षण करते रहें ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि न हो सके।
परीक्षार्थियों के लिए निम्न निर्देश दिए गए हैं – 1. परीक्षार्थी, परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचे ताकि उनका फ्रिस्किंग एवं सत्यापन किया जा सके।
2. परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा। उदाहरण के लिए यदि कोई परीक्षा प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हो रहा है तो मुख्य द्वार प्रातः 9.45 बजे बंद कर दिया जाए।
3. हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आये।
4. फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें।
5. कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है।
6. परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा में एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा केन्द्र से बाहर जाना वर्जित है।
7. परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है।