सुकमा, 14 जुलाई 2025/sns/- छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार “स्वावलंबी भारत अभियान“ की 02 दिवसीय प्रांतीय कार्यशाला में सुकमा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए शासकीय नवीन महाविद्यालय, कोंटा के 06 राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वंयसेवकों ने दिनांक 12 एवं 13 जुलाई को झूलेलाल मंगलम भवन, बिलासपुर में भाग लिया। स्वावलंबी भारत अभियान देश में युवाओं की मानसिकता जॉब सीकर से जॉब प्रोवाइडर बनाने एवं उनमें उद्यमिता का भाव विकसित कर देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने हेतु कृत संकल्पित है। इस हेतु भारत को 37 करोड़ स्टार्ट-अप का देश बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। भारत को आर्थिक महाशक्ति एवं आर्थिक आत्म-निर्भरता प्रदान करने की दिशा में राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्वपूर्ण भूमिका के परिप्रेक्ष्य में यह उद्यिमता कार्यकम का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला में स्वंयसेवक वंजाम श्रीनु, पांडरूम संतोष, यशवंत कुमार, मड़कम सुशीला, वेट्टी अंजली, कारम मेरी ने भाग लिया।
