अम्बिकापुर, 14 जुलाई 2025/sns/- छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार डॉ. दिनेश कुमार झा ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी, सरगुजा के पद का विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया।
कार्यभार ग्रहण के पश्चात डॉ. झा ने कलेक्टर श्री विलास भोसकर से सौजन्य भेंट की और जिले में संचालित शैक्षिक योजनाओं व नवाचारों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री भोसकर ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में चल रहे नवाचारों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विशेष रूप से “सुपर 30“, शासकीय कोचिंग कक्षाएं, और डीएमएफ मद से संचालित अंकुरित चना वितरण कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पहल विद्यार्थियों के पोषण स्तर और एकाग्रता में सुधार हेतु अत्यंत प्रभावी है। उन्होंने निर्देश दिए कि अंकुरित चना वितरण योजना को 1 अगस्त से पूरे जिले में गुणवत्ता के साथ क्रियान्वित किया जाए, ताकि विद्यार्थियों को नियमित रूप से पोषक आहार प्राप्त हो सके। यह योजना “डीएनए“ (डेली न्यूट्रिशनल असिस्टेंस) पहल के अंतर्गत संचालित की जा रही है।
इसी क्रम में डॉ. झा ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय अग्रवाल से भी भेंट की और जिले में संचालित शैक्षिक योजनाओं, नवाचारों तथा आकांक्षी ब्लॉक की विशेषताओं पर चर्चा की। सीईओ श्री अग्रवाल ने जिले में शिक्षा की गुणवत्ता
सुधार के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार साझा करते हुए डॉ. झा को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।
शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने डॉ. झा को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
