अम्बिकापुर, 04 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने आज मैनपाट में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस शिविर का आयोजन 7 से 9 जुलाई तक किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, प्रदेश के मंत्रीगण, सांसद एवं विधायकगण शामिल होंगे।
कलेक्टर ने शिविर स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, फॉरेस्ट गेस्ट हाउस, मुख्य कार्यक्रम स्थल और अन्य प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विशेष रूप से बिजली, पानी, सड़क, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई जैसी आधारभूत सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली और संबंधित विभागों को तत्काल सुनिश्चित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविर में शामिल होने वाले जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विनय सोनी, एसडीएम श्री नीरज कौशिक,पीडब्ल्यूडी, वन विभाग, बिजली विभाग, जल संसाधन विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए।
