छत्तीसगढ़

कृषि विभाग की राज्य एवं जिला स्तरीय टीम ने उर्वरक विक्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण


अम्बिकापुर, 04 जुलाई 2025/
sns/-  जिले के कृषकों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिले के उर्वरक विक्रय केंद्रों का लगातार निरीक्षण जारी है। बुधवार को कृषि विभाग की राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय टीम के द्वारा विकासखण्ड अंबिकापुर एवं विकासखण्ड सीतापुर के उर्वरक विक्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विकासखण्ड सीतापुर के कंपनी बाजार रोड के मेसर्स भगवती ट्रेडिंग में बिना लाइसेंस के उर्वरक का विक्रय किए जाने पर संबंधित के परिसर को सील कर जप्ती की कार्यवाही की गई।

 इसी प्रकार विकासखण्ड अम्बिकापुर के रायगढ़ रोड स्थित मेसर्स शुभम फर्टिलाइजर्स द्वारा उर्वरक एवं विकासखण्ड सीतापुर के ग्राम सरईपारा-गुतुरमा के मेसर्स गोपाल कृषि सेवा केंद्र  द्वारा कीटनाशक बिक्री में अनियमितता पाए जाने पर संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।  कार्यवाही के दौरान राज्य स्तर से सहायक संचालक कृषि डॉ. सुमित सोरी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्रीमती अनिता एक्का, जिला से सहायक संचालक कृषि श्री अभिषेक झा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती बिबियान बेक, कृषि विकास अधिकारी श्री जे. आलम एवं स्थानीय उर्वरक निरीक्षक श्री संतोष कुमार बेक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *