छत्तीसगढ़

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक संपन्न


अम्बिकापुर, 04 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बसंत मिंज,बीईओ, एबीईओ,मण्डल संयोजक, साक्षरता बीपीओ,बीआरसी, सीएसी तथा प्राचार्यगण उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने बताया कि यह कार्यक्रम नई शिक्षा नीति के अनुरूप संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को पढ़ना, लिखना और गणना में दक्ष बनाना है। कार्यक्रम के तहत बुनियादी साक्षरता, संख्यात्मक ज्ञान, जीवन कौशल और सतत शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है।

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शत-प्रतिशत साक्षरता दर प्राप्त करना, 10 प्रतिशत जेंडर गैप कम करना और समाज में साक्षरता के प्रति जागरूकता फैलाना मिशन का लक्ष्य है। इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारियों, महिला स्व-सहायता समूहों, शासकीय-अशासकीय संस्थाओं और पंचायतों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु सभा, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक और कला जत्था जैसे माध्यमों का उपयोग होगा। शिक्षित बेरोजगार, छात्र-छात्राएं, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट-गाइड और नेहरू युवा केंद्र से जुड़े युवाओं  व स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता मितानिन को अनुदेशक बनने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।

स्वयंसेवी व अनुदेशक को मिलेंगे बोनस अंक
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में अनुदेशक/स्वयंसेवक के रूप में कार्य करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 10 बोनस अंक प्रदान किए जाने का प्रावधान है, वहीं 9वीं और 11वीं कक्षा में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जो कार्यक्रम में अनुदेशक के रूप में कार्य करना चाहें, उन्हें स्थानीय वार्षिक परीक्षा में प्रोजेक्ट वर्क के रूप में 10 बोनस अंक देने का प्रस्ताव रखा गया है।

उल्लास कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में जारी दिशा-निर्देश
नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत, ब्लॉक तथा नगर/पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर अर्द्धवार्षिक और वार्षिक कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर स्कूल और सर्वेयर का चिन्हांकन, ग्राम पंचायत का चयन, असाक्षरों तथा स्वयंसेवी शिक्षकों का शत-प्रतिशत सर्वेक्षण और उल्लास पोर्टल में उनका पंजीयन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा।

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत स्मार्ट क्लास का संचालन
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी विकासखंडों में स्मार्ट क्लास का चयन कर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, जिनमें अम्बिकापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बलसेड़ी, लखनपुर के ग्राम पंचायत कटकोना, उदयपुर के ग्राम पंचायत मोहनपुर, लूण्ड्रा के ग्राम पंचायत कुंदीकला और बरडीह, बतौली के ग्राम पंचायत बांसाझाल, सीतापुर के ग्राम पंचायत उलकिया और कुनमेरा तथा मैनपाट विकासखंड के ग्राम पंचायत नर्मदापुर और कमलेश्वरपुर शामिल हैं।

जिला साक्षरता मिशन का आह्वान
जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी असाक्षरों से अपील की गई है कि वे उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे सर्वेक्षण कार्य में शिक्षार्थी के रूप में अपना नाम अवश्य पंजीकृत करावें। साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं से आग्रह किया गया है कि वे कम से कम 10 असाक्षरों को साक्षर करने के लिए स्वयंसेवक के रूप में अपने प्राचार्य के माध्यम से अपना नाम प्रस्तावित करावें, ताकि वे 10 बोनस अंक का लाभ प्राप्त कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *