अम्बिकापुर, 04 जुलाई 2025/sns/- छत्तीसगढ़ राज्य वेटलैण्ड प्राधिकरण के द्वारा राज्य के समस्त 2.25 हेक्टेयर के ऊपर के 11262 वेटलैण्ड का ग्राउण्ड ट्रुथिंग कर आर्द्रभूमि नियम के तहत संरक्षण एवं संवर्धन किया जाना है। इस हेतु भारत सरकार, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की परिकल्पना को साकार रूप प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य वेटलैण्ड प्राधिकरण द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित वेटलैण्ड्स के संरक्षण और संवर्धन हेतु एक नागरिक नेटवर्क-वेटलैण्ड मित्र तैयार किया जाना है। सरगुजा वनमण्डल अम्बिकापुर के वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि इस हेतु सरगुजा जिले के इच्छुक ऐसे व्यक्ति/संस्था जो अपने आसपास के वेटलैण्ड के संरक्षण और प्रबंधन के लिए स्वेच्छा से स्वयं प्रतिबद्ध होकर और बिना किसी मानदेय के कार्य करने हेतु तैयार है वे अपना आवेदन उप वनमण्डलाधिकारी अम्बिकापुर श्रीमती जेनी ग्रेसी कुजूर के पास जमा करा सकता हैं।
उन्होंने बताया कि वेटलैण्ड मित्र हेतु आवेदन-पत्र एवं नियम शर्तें संबंधित अभिलेख विभागीय वेबसाईट www.cgforest.com & www.cgsbb.in से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 समय 04ः00 बजे तक है। अधिक जानकारी हेतु सरगुजा वनमण्डल के नोडल अधिकारी उप वनमण्डलाधिकारी श्रीमती जेनी ग्रेसी कुजूर (98268-39531) एवं छत्तीसगढ़ राज्य वेटलैण्ड रायपुर के नोडल अधिकारी सहायक वन संरक्षक श्री समीर जोनाथन (99770-82820) से सम्पर्क किया जा सकता है।