अम्बिकापुर, 04 जुलाई 2025/sns/- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अम्बिकापुर द्वारा 07 जुलाई से 15 जुलाई तक अप्रैन्टिस पंजीयन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवधि में आई.टी.आई. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को राष्ट्रीय अप्रैन्टिस पोर्टल पर पंजीयन करवाने में सहायता प्रदान की जाएगी।
आई.टी.आई. के प्राचार्य श्री चन्देश्वर पैकरा ने बताया कि अप्रैन्टिस पंजीयन अवधि में ऑनलाईन पंजीयन पोर्टल पर प्रोफाइल अपडेट तथा उद्योगों से जुड़ने की प्रक्रिया संबंधी मार्गदर्शन दिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी 10 वीं की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, निवास, प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मां का परिचय पत्र, दो फोटो के साथ संपर्क कर सकते हैं।