अम्बिकापुर, 25 जुलाई 2025/sns/- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 27 जुलाई 2025 को आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। यह परीक्षा पूर्वान्ह 11ः00 से 01ः15 बजे तक जिले के कुल 38 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी।
परीक्षा से संबंधित कार्यों के सुचारू रूप से संचालन एवं पर्यवेक्षण कार्य हेतु कलेक्टर सरगुजा द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक परीक्षा की गोपनीय सामग्री 27 जुलाई को जिला कोषालय अम्बिकापुर के स्ट्रांगरूम से प्रातः 08ः00 बजे तक प्राप्त करेंगे तथा परीक्षा समाप्ति के पश्चात् प्राचार्य/ समन्वयक राजीव गांधी पी जी कॉलेज अम्बिकापुर में जमा करेंगे।
इसी प्रकार परीक्षा के सफल संचालन, अनैतिक कार्यों, नकल आदि को रोकने हेतु कलेक्टर सरगुजा द्वारा उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। यह दल फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल ना हो सके इस हेतु प्रवेश पत्र तथा उत्तर शीट में दिए गए फ़ोटो एवं हस्ताक्षर के सूक्ष्म मिलान करना आदि करेंगे।
परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश-
परीक्षा प्रारंभ से 2 घंटे पहले केंद्र पर पहुँचना अनिवार्य है, ताकि फ्रिस्किंग एवं सत्यापन किया जा सके। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पूर्व (10ः30 बजे) केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी केवल हल्के रंग के आधी बाँह वाले कपड़े और चप्पल पहनकर आएं। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, टोपी, बेल्ट, कान के आभूषण आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले से लेकर परीक्षा समाप्ति तक अंतिम आधे घंटे तक किसी भी परीक्षार्थी को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।