छत्तीसगढ़

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में 6 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

बलौदाबाजार भाटापारा, 25 जुलाई 2025/sns/- आगामी 27 जुलाई 2025 को व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित होने वाली आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा की जिले में तैयारी क़ो लेकर कलेक्टर दीपक सोनी ने केंद्राध्यक्ष व ऑब्जर्वर की बैठक ली। उन्होंने तैयारियों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया जाए और व्यापम के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा में जिले के 6370 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए जिसके अंतर्गत महिला अभ्यर्थियों की जांच हेतु महिला कर्मचारियों की अनिवार्यतः तैनाती की जाए। सभी परीक्षा केंद्रों पर फ्रिस्किंग की प्रक्रिया पूर्ण रूप से लागू हो और किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस आदि को परीक्षा केंद्र में लाने की अनुमति न दी जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा कक्षों की दीवारों पर किसी प्रकार की शैक्षणिक सामग्री चिपकी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक कक्षा में दीवाल घड़ी लगाई जाए तथा विद्युत, पेयजल एवं बैठने की समुचित व्यवस्था हो। बारिश क़ो देखते हुए परीक्षा क़क्ष में पर्याप्त प्रकाश हेतु लाईट की व्यवस्था हो। उड़नदस्ते एवं नोडल अधिकारी समय-समय पर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करें तथा किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में त्वरित कार्रवाई कर उसकी जानकारी जिला कंट्रोल रूम को दें। अभ्यर्थियों की पहचान का सत्यापन आधार एवं प्रवेश पत्र के आधार पर किया जाए और कक्षा में प्रवेश से पहले उनका चेकिंग कार्य सटीक रूप से हो।

बताया गया कि आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा हेतु जिले में 21 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा एक पाली में प्रातः 10 से अपरान्ह 12:15 बजे तक आयोजित होगी।

बैठक में डिप्टी कलेक्टर व नोडल अधिकारी अरुण कुमार सोनकर, जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे सहित केन्द्राध्यक्ष एवं ऑब्जर्वर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *