छत्तीसगढ़

मोर गांव मोर पानी“ महाअभियान के तहत 25 जून को जिलेभर में चलेगा जल संरक्षण जनअभियान

अम्बिकापुर, 24 जून 2025/sns/-  जिले में वर्षा जल का संरक्षण कर भूजल स्तर को बढ़ाने और पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने हेतु “मोर गांव मोर पानी“ महाअभियान के अंतर्गत 25 जून को विशेष जनअभियान चलाया जाएगा। यह अभियान कलेक्टर श्री विलास भोसकर के नेतृत्व एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायत भवनों एवं शासकीय भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाए जाने की पहल की जा रही है। वहीं, जिन भवनों में पूर्व से रेनवाटर हार्वेस्टिंग संरचना निर्मित है, उनकी मरम्मत व पुर्नजीवन हेतु कार्य किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण भी किया जाएगा।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों के आवासों में भी उनकी सहमति एवं सहभागिता से रेनवाटर हार्वेस्टिंग एवं सोक पिट निर्माण का कार्य प्रस्तावित है। वहीं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं ग्रामीणों के सहयोग से ढलान वाले क्षेत्रों में भी सोक पिट निर्माण किया जाएगा।
इस संबंध में समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, जनपद पंचायत को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि यह महाअभियान प्रभावी ढंग से संपन्न हो सके।

जल संरक्षण में जनसहभागिता महत्वपूर्ण –

यह अभियान जन समुदाय को जल संरक्षण के प्रति जागरूक एवं सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करेगा। लोगों को पानी के महत्व को समझाते हुए भूजल के संवर्धन में सहभागी बनने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।

महात्मा गांधी नरेगा के तहत संरचनात्मक कार्य जारी
वर्तमान में जिले में जल संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु महात्मा गांधी नरेगा के तहत गैबियन स्ट्रक्चर, कंटूर ट्रेंच (CCT) स्टोन चेकडेम (SET) वृक्षारोपण आदि कार्यों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे जिले में पर्यावरण संरक्षण एवं जल प्रबंधन को सशक्त आधार मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *