छत्तीसगढ़

विशुनपुर में हुआ जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन 376 आवेदनों का हुआ त्वरित निराकरण


अम्बिकापुर, 25 जुलाई 2025/sns/- राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा जन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आज जनपद पंचायत बतौली के विशुनपुर क्लस्टर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों से प्राप्त कुल 378 आवेदन पत्रों में से 376 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर श्री विलास भोसकर शामिल हुए।

शिविर में राजस्व विभाग से आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, नामांतरण, ऋण पुस्तिका, रिकॉर्ड दुरुस्ती, डिजिटल हस्ताक्षर आदि से संबंधित कुल 123 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका शत-प्रतिशत निराकरण कर दिया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन और मनरेगा से जुड़े कुल 8 आवेदन भी पूर्णतः निराकृत किए गए। खाद्य विभाग के तहत नवीन राशन कार्ड, द्वितीय प्रति, नाम जोड़ने, मुखिया परिवर्तन जैसे मामलों से संबंधित 125 आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें मौके पर ही संपूर्ण रूप से निपटाया गया। समाज कल्याण विभाग के पेंशन और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना से जुड़े 102 आवेदन भी शिविर में ही निराकरण किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग से महतारी वंदन योजना के 18 आवेदन, और  वन विभाग से 1 आवेदन (वन पट्टा सुधार हेतु) प्राप्त हुआ। वहीं शिविर में हितग्राहियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता स्वीकृति आदेश, पेंशन स्वीकृति आदेश, राशनकार्ड, जाब कार्ड, पीएम आवास पूर्णता प्रमाण पत्र, मक्षली जाल बीज, स्पेयर पंप, आयुष्मान कार्ड, ऋण पुस्तिका जनप्रतिनिधियों के हाथों वितरित किया गया।

शिविर में नागरिकों की शिकायतों, मांगों एवं योजनाओं से संबंधित आवेदनों पर विभागीय अधिकारियों ने तत्परता से कार्यवाही की। वहीं विभागीय स्टॉल लगाकर आम नागरिकों को शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी।

कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने जनसमस्या निवारण शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविरों का मूल उद्देश्य है कि शासन की योजनाओं और सेवाओं का लाभ हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

जनसमस्या निवारण शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नानमणी पैकरा, श्रीमती मंजूहरि गुप्ता, श्री अशोक गुप्ता, श्री आशीष कुमार गुप्ता, श्री जीतेश्वर पाठक, श्री अमित गुप्ता, श्री विश्वनाथ यादव, श्री पूनम गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *