छत्तीसगढ़

हर-घर जल पहुंचाने के कार्य में तेजी लाकर समय पर पूरा कराएं-कलेक्टर एस डी ओ और सब-इंजीनियर क़ो फील्ड पर कड़ी मॉनिटरिंग के निर्देश


बलौदाबाजार, 18 जून 2025/sns/- कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार क़ो लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ, सब-इंजीनियर एवं ठेकेदारों की बैठक लेकर जिले में जल जीवन मिशन के कार्याे की समीक्षा की। उन्होंने मिशन के तहत हर-घर नल से जल पहुंचाने के कार्य में तेजी लाकर समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने एसडीओ और सब इंजिनीयर क़ो कार्य में प्रगति लाने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए फील्ड पर कड़ी निगरानी रखने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर सोनी ने कहा कि जिन गांवों में जल स्रोत नहीं मिल रहा है वहां जल स्रोत चिन्हांकन के लिए हाईड्रो फैक्चरिंग मशीन की व्यवस्था करें। विद्युत मीटर की समस्या निदान के लिए सीएसपीडीसीएल के अधिकारियों से आवश्यक समन्वय करें। जिन गांव में नल जल क़ो लेकर किसी प्रकार की विवाद हो तो सरपंच, जनपद सीईओ व एसडीएम के माध्यम से समाधान कराएं। इसके साथ ही एमआईएस पोर्टल में प्रविष्टि से सबंधित तकनीकी समस्या के निराकरण हेतु राज्य कार्यालय से पत्राचार करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने धीमे प्रगति वाले सभी ठेकेदारों के कार्याे की विस्तृत समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिये कि काम में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के भुगतान रोकी जाएगी तथा जिन्होंने काम बंद कर रखा है उन्हें कार्य से पृथक किया जाएगा। उन्होंने अब तक अपूर्ण कार्याे क़ो तय समय पर पूर्ण कराने के लिए समय-सीमा निर्धारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अगले 10 से 15 दिवस में हर-घर जल प्रमाणीकरण के कार्य क़ो पूर्ण कराएं। जिन गांवों में वाटर टेस्टिंग का कार्य चल रहा है वहां के स्थानीय व्यक्ति क़ो ही पंप संचालन का प्रशिक्षण दें ताकि बाद में वह बेहतर तरीके से कार्य सम्पादित कर सके। पाइप लाईन बिछाने में सडक खुदाई उपरांत सडक की मरम्मत कराएं। इसके साथ ही अन्य परिसंपत्ति की क्षति होने पर भी उसका उचित क्षतिपूर्ति करें। उन्होंने कहा कि सभी पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य क़ो समय पर पूरा कराएं। प्रशासन हर संभव सहयोग के लिए तैयार है। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता मनोज ठाकुर सहित एसडीओ, सब इंजीनियर एवं ठेकदार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *