मुंगेली, 08 अक्टूबर 2025/sns/- छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती वर्ष के अवसर पर कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला जेल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय के पैथोलाजिस्ट डॉ. के.एस.कंवर एवं टीम के द्वारा रक्तदान करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की जांच की गई। तत्पश्चात सहायक जेल अधीक्षक सुश्री ममता पटेल, शिक्षक श्री वतन शर्मा सहित जेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने रक्तदान कर आमजनों को भी इसके लिए प्रेरित किया।
सहायक जेल अधीक्षक सुश्री पटेल ने बताया कि रक्तदान महादान है, रक्तदान करने से किसी प्रकार की शारीरिक कमजोरी नहीं आती। शरीर 48 से 72 घंटे में रक्त की भरपाई कर लेता है। उन्होंने कहा कि यह बहुत सराहनीय पहल है, इस प्रकार के शिविर का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए, जिससे जिला चिकित्सालय के माध्यम से जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।